ईद पर्व को लेकर माउंट लिट्रा के बच्चों ने नाटक की प्रस्तुति की
Advertisement
मानव जीवन को सुख-शांति का संदेश देती है ईद
ईद पर्व को लेकर माउंट लिट्रा के बच्चों ने नाटक की प्रस्तुति की बेगूसराय(नगर) : शहर के माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव के सभागार में स्कूली छात्र-छात्राओं तथा आसपास के मुसलिम समुदाय के लोगों ने एक साथ इस पवित्र त्योहार को उत्सव के रूप में मनाया. इस अवसर पर बच्चों ने एक शिक्षाप्रद नाटक की […]
बेगूसराय(नगर) : शहर के माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव के सभागार में स्कूली छात्र-छात्राओं तथा आसपास के मुसलिम समुदाय के लोगों ने एक साथ इस पवित्र त्योहार को उत्सव के रूप में मनाया. इस अवसर पर बच्चों ने एक शिक्षाप्रद नाटक की प्रस्तुति की. बच्चों ने नाटक में अपने अभिनय से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. सामाजिक सद्भाव तथा आपसी मेल-जोल को सुदृढ़ करने वाले इस मौके पर कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये.
मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने इस कार्यक्रम की सराहना की. इस अवसर पर कई मसजिदों से आये इमामों को ससम्मान उपहार भेंट की गयी. समारोह के दौरान ईद की शुभकामना देते हुए विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने कहा कि आपसी प्रेम और विश्व बंधुत्व जैसी पवित्र भावनाओं से अभिप्रेरित ईद संपूर्ण मानव जीवन को सुख, शांति और उन्नति की राह दिखाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement