23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक न्याय की लड़ाई जारी रखेगा राजद : डॉ रघुवंश

भगवानपुर : राष्ट्रीय जनता दल का गठन सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक आदि विषमताओं को समाप्त करने के लिए हुआ था और पार्टी इसके अनुरूप कार्य कर बढ़ रही है. पार्टी आगे भी समाज को न्याय दिलाने, भूखे को रोटी दिलाने के लड़ाई लड़ती रहेगी. उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने भगवानपुर […]

भगवानपुर : राष्ट्रीय जनता दल का गठन सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक आदि विषमताओं को समाप्त करने के लिए हुआ था और पार्टी इसके अनुरूप कार्य कर बढ़ रही है. पार्टी आगे भी समाज को न्याय दिलाने, भूखे को रोटी दिलाने के लड़ाई लड़ती रहेगी. उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने भगवानपुर अड्डा चौक पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित पार्टी के 20 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए में कहीं.

इस अवसर पर डॉ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि बूढ़े को बूढ़े कहना गाली नहीं है, क्योंकि रामविलास पासवान एक पुराने नेता हैं. लेकिन पासवान द्वारा लालू प्रसाद को चोर कहना कतई उचित नहीं है. क्योंकि इस तरह के सवाल-जवाब से जनता में अच्छा संदेश नहीं जाता है. इस अवसर पर परवेज आलम, केदार प्रसाद यादव, हरेश श्रीवास्तव, मंजू सिंह, अनूप कुमार गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें