23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई वार्ड झील में तब्दील

जलजमाव की समस्या को लेकर अगले दो माह तक निगमवासियों का बना रहेगा सिरदर्द बेगूसराय(नगर) : रविवार की शाम से लेकर सोमवार तक झमाझम बारिश के बाद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाका झील में तबदील हो गया है, जिससे चारों तरफ जलजमाव ही दिखाई पड़ रहा है. लोगों को आवागमन में भारी […]

जलजमाव की समस्या को लेकर अगले दो माह तक निगमवासियों का बना रहेगा सिरदर्द
बेगूसराय(नगर) : रविवार की शाम से लेकर सोमवार तक झमाझम बारिश के बाद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाका झील में तबदील हो गया है, जिससे चारों तरफ जलजमाव ही दिखाई पड़ रहा है.
लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि नगर निगम इन इलाके को चिह्नित कर पानी निकालने की भी व्यवस्था कर रखी है. बावजूद इसके शहर के कई वार्डों में जलजमाव लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है.
कई वार्डों में जलजमाव की गंभीर समस्या:
बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है, जिससे लोगों को लंबे समय तक जूझना पड़ता है. शहर के लोहियानगर, सर्वोदय नगर,प्रमिला चौक, विष्णुपुर, गोशाला रोड, पोखड़िया,चट्टी रोड समेत अन्य जगहों पर बारिश होने के बाद पानी जमा हो जाता है. जब तक बेगूसराय शहर में जलजमाव की समस्याके निराकरण के लिए ठोस पहल नहीं होगी, तब तक लोगों को परेशानियों से मुक्ति मिलना संभव नहीं प्रतीत होता है.
वर्षों से अधर में लटका है सीवरेज का कार्य :जलजमाव से मुक्ति के लिए पिछले कई वर्षों से शहर में सीवरेज का काम शुरू किया गया था लेकिन सीवरेज का कार्य अधर में लटक जाने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.
झमाझम बारिश के कारण सदर प्रखंड कार्यालय परिसर का मैदान, लोहियानगर स्थित बेगूसराय का अतिथि गृह, अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय पोखड़िया के पास की सड़क, लोहियानगर भारत कोचिंग के निकट, समाहरणालय, एसपी कार्यालय के निकट, आइसीडीएस कार्यालय के सामने,सर्वोदयनगर गायत्री शक्ति पीठ से लेकर कुछ दूर पूरब तक, नगर निगम क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों में बारिश के बाद जलजमाव की समस्या देखी गयी. लोहियानगर में ऊपरी रेल पुल के नीचे पूरब जाने वाले रास्ते के बगल के घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया है. लोग अपने-अपने घरों से पानी निकालने की व्यवस्था में लगे हैं.
झमाझम बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे : झमाझम बारिश से क्षेत्र के किसानों को न सिर्फ फायदा हुआ है बल्कि किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. पहले से खेतों में धान का बिचड़ा गिरा चुके किसानों के लिए धान रोपने लायक अच्छी मौसम मानी जा रही है. किसान सलाहकार अनिश कुमार ने बताया कि रूक-रूक कर झमाझम बारिश से धान रोपनी के अलावा गन्ने की फसल को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है.
क्या कहते हैं बेगूसराय नगर निगम के महापौर
इस संबंध में बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों में जलजमाव से मुक्ति के लिए ठोस पहल शुरू कर दी गयी है. थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन लोगों को इस समस्या से निजात मिल जायेगी. अभी निगम के जिन जगहों पर अधिक जलजमाव की सूचना मिलती है, उन जगहों पर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें