Advertisement
उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ता है मंझौल
लोगों ने लगाया शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप भगवानपुर : जिला मुख्यालय के करीब दस किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित बलान नदी से घिरा जोकिया पंचायत,जो सुदूर देहाती इलाका है. इस पंचायत में लगभग आठ हजार की आबादी है. जहां आज तक विकास की बुनियाद भी नहीं रखी गयी है. इस पंचायत के सड़क की […]
लोगों ने लगाया शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप
भगवानपुर : जिला मुख्यालय के करीब दस किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित बलान नदी से घिरा जोकिया पंचायत,जो सुदूर देहाती इलाका है. इस पंचायत में लगभग आठ हजार की आबादी है. जहां आज तक विकास की बुनियाद भी नहीं रखी गयी है. इस पंचायत के सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. नौला से जोकिया पहुंचने में लोगों को भारी परेशानी होती है. .
शिक्षा के नाम पर उच्च विद्यालय नहीं :शिक्षा के नाम पर इस पंचायत में तीन प्राथमिक व तीन मध्य विद्यालय है. जिससे समुचित शिक्षा की आस लिये बच्चे पठन-पाठन कर रहे हैं. मगर इस पंचायत में हाईस्कूल व कॉलेज नसीब नहीं है. यहां के छात्र-छात्राओं को चार किलोमीटर दूर नौला उच्च विद्यालय या 13 किलोमीटर दूरी तय कर मंझौल जाना पड़ता है.
स्वास्थ्य सेवा की समुचित व्यवस्था नहीं: इस पंचायत में उपकेंद्र के नाम पर भवन तो बने हैं, पर आज तक इसका उद्घाटन नहीं होने के कारण वह उप स्वास्थ्य केंद्र हाथी के सफेद दांत साबित हो रहे हैं.
इंडिया मार्का सहित अधिकांश चापाकल डेड :गांवों में एक भी सौर ऊर्जा चालित पानी टंकी प्लांट नहीं है. पंचायत में जो भी इंडिया मार्का सहित सरकारी चापाकल हैं, उसमें से अधिकांश चापाकल खराब हैं. इस पंचायत की समस्या से जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी अवगत हैं. परंतु कोई सुधि नहीं ले रहे हैं. हर घर में शौचालय का सपना अधूरा है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
हमारे पंचायत की यह एक बड़ी समस्या है. कब जोकिया विकास के पथ पर अग्रसर होगा. हम शासन व प्रशासन के लोगों से अपील करते हैं कि जोकिया पंचायत की मूलभूत समस्याओं का निदान किया जाय.
आशुतोष कुमार, छात्र, जोकिया
हम जोकिया पंचायत की मूलभूत समस्याओं को लेकर काफी चिंतित हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, शिक्षा सहित अन्य समस्याओं को पंचायत समिति की बैठक में उठाया जायेगा.
अशोक राय, नवनिर्वाचित मुखिया, जोकिया
जोकिया पंचायत वास्तव में विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है. इस समस्या को आमसभा एवं पंचायत समिति में स्वीकृत होते हैं. प्राथमिकता के स्तर पर निदान किया जायेगा.
रविरंजन, बीडीओ, भगवानपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement