8 जून20 बोतल
9 जून180 बोतल
10 जून20 बोतल+15 किलो गांजा
11 जून20 बोतल
12 जून18 बोतल
13 जून20 बोतल
14 जून42 बोतल
15 जून09 बोतल
16 जून18 बोतल
17 जून18 बोतल
18 जून143 बोतल
19 जून10 बोतल
20 जून30 बोतल
21 जून60 बोतल+12.5 किलो गांजा
22 जून172 बोतल
23 जून35 बोतल
24 जून36 बोतल
25 जून20 बोतल
26 जून63 बोतल
27 जून15 बोतल
28 जून114 बोतल
29 जून14 बोतल
30 जून06 बोतल
बेगूसराय (नगर) : बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के अंदर बंद पड़े बालिका उच्च विद्यालय में रिफाइनरी टाउनशिप की सुरक्षा में जवान लगे हुए हैं लेकिन वे स्वयं सुरक्षित नहीं है. दूसरों की सुरक्षा कैसे कर पायेंगे. बताया जाता है कि रिफाइनरी टाउनशिप के अंदर जंगल में बड़े-बडे़े विषैले सर्प रहते हैं. जो अंधेरा होते ही जंगल से निकल कर इधर-उधर मंडराने लगते हैं. इस संबंध में सुरक्षा में लगे एक जवान ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि टाउनशिप के अंदर इस बड़े जंगल को बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन ही साफ करा सकता है. बरौनी रिफाइनरी की अपनी व्यवस्था है.
कई बार इस संबंध में रिफाइनरी प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. विषैले सर्प व गीदड़ के आतंक से जवानों के साथ-साथ आसपास के आवासीय परिसर में रहने वाले रिफाइनरी कर्मियों व उनके परिजनों में भी दहशत बना रहता है. खास कर बरसात के दिनों में टाउनशिप के अंदर इन जंगलों को साफ कराने की दिशा में सकारात्मक पहल जरूरी है. ताकि टाउनशिप के अंदर रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल न बना रहे.