मंसूरचक : प्रखंड क्षेत्र के टीपीएस उच्च विद्यलय नयाटोल में शिक्षक सम्मान सह जनप्रतिनिधि समागम का आयोजन किया गया. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि समाज में जल, स्वास्थ्य शिक्षा अत्यंत जरूरी है. शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है.
इस मौके पर सांसद ने नयाटोल उच्च विद्यालय भवन को क्षतिग्रस्त देख गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूली बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं. इस स्थिति में समाज का कैसे विकास होगा. इसके लिए समाज को आगे आकर संघर्ष करना होगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार केसरी के बाद अगर बिहार और बेगूसराय का विकास हुआ तो केंद्र के नरेंद्र मोदी की सरकार ने दो वर्षों में कर दिखाया है. सांसद ने कहा कि हमारे प्रयास से 28 करोड़ की लागत से सिमरिया गंगा नदी में जर्जर पुल मरम्मत का कार्य किया गया. जो शीघ्र ही बड़े वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा.
राजेंद्र पुल के बगल में नया पुल बनाने के लिए जहां केंद्र ने घोषणा कर दी है वहीं मुंगेर गंगा नदी में पुल बनाने का काम किया गया और आज उस पुल से होकर डीएमयू गाड़ी बेगूसराय से मुंगेर के लिए आवागमन कर रही है. सांसद ने कहा कि बेगूसराय-खगड़िया एनएच छह लाइन का बनाया जायेगा. बेगूसराय से मंझौल होते हुए रोसड़ा तक जाने वाली मुख्य पथ मुरली टोल से हाजीपुर जाने वाली पथ एनएच में घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि 790 करोड़ की लागत से बछवाड़ा रेलवे स्टेशन से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल लाइन का दोहरीकरण का कार्य किया जायेगा.