एसपी की पहल पर पीड़ित परिवार को मिला शव
Advertisement
पहले पैसा, तब मिलेगा शव बेगूसराय में एक डॉक्टर ने मानवता को किया तार-तार
एसपी की पहल पर पीड़ित परिवार को मिला शव बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय के एक डॉक्टर ने मानवता को तार-तार करते हुए एक शव को इसलिए रोक कर रखा कि जब तक उसके इलाज का पैसा नहीं दिया जायेगा, तब तक अस्पताल से शव को नहीं जाने दिया जायेगा. इसके बाद पीड़ित परिवार ने शव ले […]
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय के एक डॉक्टर ने मानवता को तार-तार करते हुए एक शव को इसलिए रोक कर रखा कि जब तक उसके इलाज का पैसा नहीं दिया जायेगा, तब तक अस्पताल से शव को नहीं जाने दिया जायेगा. इसके बाद पीड़ित परिवार ने शव ले जाने के लिए एसपी का सहारा लिया. बताया जाता है कि शहर के विष्णुपुर स्थित बीएम हॉस्पीटल में तेघड़ा थाना क्षेत्र के चिल्हाय निवासी सुरेश साह की पत्नी शांति देवी अपने 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को इलाज के लिए वीणा नर्सिंग होम से बीएम हॉस्पीटल विष्णुपुर रेफर कर दिया. पीडि़ता ने बताया कि रेफर करने के बाद मरीज राहुल को आइसीयू में भरती कर लिया गया.भरती करने से पहले 40 हजार रुपये जमा करा लिया गया. इसके बाद कहा गया कि
उसके बायां जांघ का ऑपरेशन करना है. इसके बाद मरीज को ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के दौरान ही मरीज राहुल की मौत हो गयी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दौरान जब भी अस्पताल के डॉक्टर से मरीज से मिलाने व स्थिति की जानकारी के लिए कहा जाता था तो सही बात नहीं बताया जा रहा था. काफी पूछताछ के बाद मरीज के मौत होने की बात बतायी गयी. इसके बाद जब परिवार के लोग अस्पताल से शव ले जाना चाहा तो अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि इसमें कम से कम 20 हजार रुपया जमा करना है. उसके बाद ही शव ले जाने दिया जायेगा. बाद में इस मामले को लेकर पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और अस्पताल से अपने पुत्र के शव को दिलाने की गुहार लगायी. एसपी ने तत्क्षण नगर थानाध्यक्ष अली साबरी को अस्पताल जाकर इस मामले में पहल करते हुए पीड़ित महिला को उसके पुत्र का शव दिलाने का निर्देश दिया. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष उक्त अस्पताल पहुंचे और पीड़िता को शव दिलाया. इसके बाद पीड़िता अपने पुत्र के शव को लेकर दाह संस्कार के लिए अपने गांव लौटी.
क्या कहते हैं चिकित्सक
बीएम हॉस्पीटल के संचालक डॉ रामाश्रय सिंह ने बताया कि उक्त मरीज से इलाज करने के एवज में ही पैसे की मांग की जा रही थी. बाद में परिवार वालों को बिना पैसा लिए ही शव सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement