बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा का पांचवां राज्य सम्मेलन पहली बार बेगूसराय में 19 सितंबर को होने जा रहा है. उक्त जानकारी माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने प्रेस वार्ता में दी. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य शिरकत करेंगे. श्री झा ने कहा कि देश में जो मौजूदा हालात हैं, उसमें कुछ भी सुधार नहीं हो रहा है.
BREAKING NEWS
पांचवें राज्य सम्मेलन की तैयारी शुरू
बेगूसराय (नगर) : अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा का पांचवां राज्य सम्मेलन पहली बार बेगूसराय में 19 सितंबर को होने जा रहा है. उक्त जानकारी माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने प्रेस वार्ता में दी. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य शिरकत करेंगे. […]
उन्होंने कहा कि भारत गरीबों, मजदूरों एवं युवाओं का देश है. दो सितंबर को पूरे देश में मजदूरों, किसानों एवं युवाओं की संगठित हड़ताल की जायेगी. उन्होंने आरोप लगाया है कि देश में 20 करोड़ लोग भूखमरी के शिकार हैं. योजनाओं में गरीबों की हकमारी की जा रही है. इंदिरा आवास का लाभ चुनिंदा लोगों को मिलता है.
इस मौके पर खेमस के राज्य सचिव वीरेंद्र गुप्ता, बैजू सिंह, जिला कमेटी सदस्य एवं जिला सचिव दिवाकर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement