बलिया : गंगा एक्शन प्लान में शामिल दियारा क्षेत्र के पंचायत परमानंदपुर व भवानंदपुर को बाहर में शौच से मुक्त कराने के उद्देश्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शनिवार को परमानंदपुर पंचायत के कसबा हुसैना व किशनपुर गांव में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ.इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्य सचेतक निशिकांत गिरी ने उपस्थित ग्रामीणों को शौचालय की उपयोगिता की जानकारी दी.
उन्होंने बाहर में शौच करने से होने वाले हानि के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि लोगों को खुद निर्णय लेना चाहिए कि अपने घर में शौचालय का निर्माण कर बाहर में शौच करने की परंपरा को छोड़ना होगा. मौके पर उपस्थित एसडीओ ब्रजकिशोर कुमार ने उपस्थित लोगों के बीच शौचालय निर्माण को लेकर चर्चा की. कार्यक्रम में डीसीएलआर प्रभात रंजन, बीडीओ मनोज पासवान, पीओ बिंदु कुमारी, सीडीपीओ कामिनी सिन्हा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ठाकुर आदि उपस्थित थे.