12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ से लटका मिला मजदूर का शव

बीहट : जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. जिले में अपराध पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को कारगर पहल करने की जरूरत है. बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह आम के पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिला. […]

बीहट : जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. जिले में अपराध पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को कारगर पहल करने की जरूरत है. बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह आम के पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिला. पेड़ से लटका शव मिलने की खबर पर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी.

इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गयी. इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और पेड़ में लटके शव को उतारा. मृत व्यक्ति की पहचान कानपुर उत्तर प्रदेश के भगुना मलासा गांव निवासी जमादार सिंह के 50 वर्षीय पुत्र अक्कर सिंह के रूप में की गयी. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति बरौनी रिफाइनरी में कार्य करने वाली सतनाम कंपनी में टीगर के पद पर कार्यरत था.

उक्त मजदूर के साथ काम करने वाले सहयोगी जयनेंद्र सिंह ने बताया कि हमलोग बरौनी रिफाइनरी प्रतिष्ठान से चंद कदमों की दूरी पर भाड़े के मकान में एक साथ रहते थे. रात में खाना खाकर छत पर सोने चले गये.
सुबह में आम के पेड़ से लटकी अक्कर सिंह का लाश मिलने की खबर मिली. घटना की सूचना पाकर बरौनी रिफाइनरी थाने के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र पाठक दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. बरौनी रिफाइनरी तेलशोधक असंगठित ठेका मजदूर यूनियन के संयोजक ज्ञानी तांती ने मजदूर के मौत के कारणों की जांच कराने की मांग की है.मजदूर की मौत के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है.
बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत सतनाम कंपनी में काम करता था उक्त मजदूर
शव मिलने की सूचना पर इलाके में फैली सनसनी
मजदूर नेताओं ने घटना
के कारणों की जांच की मांग की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें