बेगूसराय(नगर) : मुफसिल थाना क्षेत्र के एसएच 55 हरदिया-रजौड़ा सड़क पर मंगलवार की सुबह टाटा मैजिक गाड़ी के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बिजली के पोल में ठोकर मार दिया. इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के उलाव पंचरत्न मंदिर के निकट से अमरजीत कुमार की शादी में गये बरात को लेकर टाटा मैजिक गाड़ी वापस लौट रही थी. इसी क्रम में वाहन चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण
खो दिया जिससे मैजिक गाड़ी बिजली की पोल से टकरा गयी. इस घटना में 40 वर्षीय राजकुमार साह,ढोलन साह,35 वर्षीय मंटून साह,60 वर्षीय सत्तो साह गंभीर रूप से घायल हो गये. जैसे ही मैजिक गाड़ी बिजली के पोल से टकरायी उस पर सवार बरातियों के बीच कोहराम मच गया. घटना के बाद में वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने गाड़ी के अंदर से घायलों को निकाला और इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे के बाद गाड़ी का चालक फरार हो गया.