बेगूसराय संग्रहालय में 24 व 25 जून को जुटेंगे कई विद्वान
Advertisement
पुरातत्व कला एवं पर्यटन की संभावनाएं विषय पर सेमिनार
बेगूसराय संग्रहालय में 24 व 25 जून को जुटेंगे कई विद्वान बेगूसराय (नगर) : लोहियानगर स्थित बेगूसराय संग्रहालय में वीपी फाउंडेशन एवं बेगूसराय संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में बेगूसराय संग्रहालय के संस्थापक डॉ पी गुप्ता की पुण्यतिथि सप्ताह के मौके पर व्याख्यान माला का आयोजन किया जायेगा .जिसमें पुरातत्व कला एवं पर्यटन की संभावनाएं विषय […]
बेगूसराय (नगर) : लोहियानगर स्थित बेगूसराय संग्रहालय में वीपी फाउंडेशन एवं बेगूसराय संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में बेगूसराय संग्रहालय के संस्थापक डॉ पी गुप्ता की पुण्यतिथि सप्ताह के मौके पर व्याख्यान माला का आयोजन किया जायेगा .जिसमें पुरातत्व कला एवं पर्यटन की संभावनाएं विषय पर दो दिवसीय सेमिनार 24 और 25 जून को होगी. इस सेमिनार में कई विद्वान प्रवक्ता भाग लेंगे.
इसकी जानकारी बेगूसराय संग्रहालय कार्यालय में प्रेस वार्ता में रामशेखर सिंह ने दी. इन्होंने संवाददाताओं को बताया कि अपने जिले में कला एवं पर्यटन और पुरातत्व की असीम संभावनाएं है. इस विषय को लेकर कई विद्वान जुटेंगे. इस कार्यक्रम का उद्घाटन 24 जून को एसपी रंजीत कुमार मिश्रा तथा जीडी कॉलेज के प्राध्यापक फुलेश्वर सिंह करेंगे.
25 जून को उद्घाटन कार्यक्रम संग्रहालय बिहार सरकार के डॉ जयप्रकाश नारायण सिंह और मुख्य अतिथि निदेशक पुरातत्व विभाग बिहार सरकार के डॉ अतुल कुमार वर्मा होंगे. इस अवसर पर रेल यात्री संघ के महासचिव राजीव कुमार व अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement