23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरओबी बना, सरपट दौड़ रहीं गाड़ियां

मिली राहत. शहर के अन्य भागों में जाम से मुक्ति के लिए ठोस पहल करने की जरूरत बेगूसराय(नगर) : किसी भी जिले के विकास में आवागमन की सुविधाएं काफी मायने रखती है. अगर आवागमन की व्यवस्था दुरुस्त हो तो फिर विकास की गाड़ी को तेज रफ्तार से चलने में काफी मदद मिलती है. शहर के […]

मिली राहत. शहर के अन्य भागों में जाम से मुक्ति के लिए ठोस पहल करने की जरूरत

बेगूसराय(नगर) : किसी भी जिले के विकास में आवागमन की सुविधाएं काफी मायने रखती है. अगर आवागमन की व्यवस्था दुरुस्त हो तो फिर विकास की गाड़ी को तेज रफ्तार से चलने में काफी मदद मिलती है. शहर के लोहियानगर में आरओबी के बनने से न सिर्फ लोगों को महाजाम से छुटकारा मिल गया वरन दर्जनों गांव जो शहरी क्षेत्र के ईद-गिर्द हैं उन गांवों के बंद पड़े विकास का द्वार भी खुल गये.
ओवरब्रिज चालू होने से सुगम हुआ एनएच 31 से आवागमन : बेगूसराय के पूर्वी छोर पर स्थित समपार संख्या 47 बी के स्थान पर इस सड़क ऊपरी पुल(आरओबी) के बन जाने से लोहियानगर व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 से यातायात सुविधाजनक हो जायेगा. आम जनता को ट्रैफिक जाम से काफी हद तक मुक्ति मिल गयी है.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरओबी के दोनों तरफ आरसीसी से बने टक्कर अवरोध का निर्माण किया गया है. रेलवे लाइन पार करने के लिए पैदल यात्रियों के लिए सीढ़ीयुक्त फुटपाथ का भी प्रावधान किया गया है.
वर्षों से महाजाम से लोगों को मिला छुटकारा :शहर के एनएच 31 के ठीक सटे लोहियानगर रेल गुमटी से होकर एक बड़ी आबादी के आवागमन का मुख्य मार्ग है. इस मार्ग पर मेन रेल लाइन होने के चलते 24 घंटे में लगभग 15 से 16 घंटे रेल गुमटी बंद रहने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
जो इस गुमटी पर फंसते थे उन्हें मानसिक तनाव से जूझना पड़ता था. सबसे अधिक परेशानी बीमार मरीज को भुगतना पड़ता था. एक ट्रेन से इस लाइन से गुजरने के बाद लगभग एक घंटे का समय लोगों का बरबाद होता था. अब इस परेशानी से लोगों को मुक्ति मिल गयी है. दिन से लेकर रात तक इस आरओबी पर गाड़ियां दौड़ रही है.
आरओबी की दोनों तरफ ट्रैफिक बनाने की सख्त जरूरत
आरओबी के दोनों तरफ ट्रैफिक बनाने की सख्त जरूरत है. एनएच 31 स्थित ठीक सटे आरओबी काफी खतरनाक मोड़ बना हुआ है. अगर समय रहते इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं की गयी तो इसका खामियाजा आवागमन करने वाले लोगों को भुगतना पड़ सकता है. ठीक उसी तरह से आरओबी के आयुर्वेदिक कॉलेज के तरफ से भी बेहतर ट्रैफिक बनाने की जरूरत है. इसकी मांग काफी जोर से उठती जा रही है. हालांकि इस आरओबी के उद्घाटन के दिन ही बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह समेत अन्य अतिथियों ने आरओबी के दोनों तरफ बेहतर ट्रैफिक बनाने की मांग की थी. फिलहाल अभी तक कोई ट्रैफिक की व्यवस्था नहीं की गयी है.
शहर के अन्य मार्गों पर जाम से निबटने के लिए सकारात्मक पहल की जरूरत : बेगूसराय शहर के कचहरी रोड, मेन रोड, जीडी कॉलेज रोड, कॉलेजिएट स्कूल रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गों पर जाम की समस्या काफी गंभीर बनी है. प्रतिदिन लोग इस समस्या से जूझते हैं. लेकिन आज तक इस दिशा में बेगूसराय नगर निगम एवं जिला प्रशासन के द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी है. नतीजा है कि जाम की समस्या विकराल रू प धारण करते जा रही है.
जाम लगने का प्रमुख कारण शहर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था का नहीं होना है. बड़े-बड़े भवन बाजारों में बनाये जा रहे हैं. इन भवनों में मॉल व अन्य प्रतिष्ठान संचालित हो रहे हैं लेकिन कहीं भी पार्किंग की सुविधा नहीं है. नतीजा है कि प्रतिदिन यह समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनते जा रहा है. यहां तक की जिले के आला अधिकारी भी जाम में फंसते हैं. जब इन आला अधिकारियों की गाड़ियां जाम में फंसती है तो आनन-फानन में जाम को हटाया जाता है लेकिन इस दिशा में ठोस पहल नहीं हो रहा है.
लोहियानगर सड़क ऊपरी पुल एक नजर में
कुल लंबाई-1256.55 मीटर
कार्य शुरुआत-26.10.2012
वायाडक्ट-756.42 मीटर
पहुंच पथ-440.138 मीटर
-स्पैन-60 मीटर
-अनुमानित लागत- 75.16 करोड़
: लोहियानगर आरओबी के बनने से लाभ-
– बेगूसराय के उत्तरी भाग के विकास में गति
– बेगूसराय के हजारों लोगों को प्रतिदिन लोगों को अब फाटक खुलने का नहीं करना पड़ेगा इंतजार
– बेगूसराय के उत्तरी भाग पनहांस, रजौरा, चिलमिल, कंकौल, हरदिया, खम्हार, मोहनपुर,कोरिया में व्यापक शहरीकरण की शुरुआत
-व्यापार, कारोबार, रोजगार के खुलेंगे अनेक केंद्र
-उत्तरी दिशा में होगा बाजार का व्यापक फैलाव
– बेगूसराय जिले के उत्तरी जिले समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी से लोग सीधे करेंगे शहर में प्रवेश
– शहर से सटे दर्जनों गांवों का होगा विकास
– आवागमन करने वाले लोगों को अब होगी समय की भारी बचत
-सब्जी की खेती के लिए प्रसिद्ध छपकी गांव के किसानों का बाजार से होगा सीधा जुड़ाव
आरओबी के बनने के बाद बेगूसराय में बहुत हद तक जाम से मुक्ति मिली है. शहर के अन्य भागों में भी जाम की समस्या न हो. इस दिशा में निगम व जिला प्रशासन को बेहतर पहल करने की जरूरत है.
अरुण कुमार गांधी,जदयू बीहट नगर परिषद अध्यक्ष
आरओबी के बन जाने के बाद बेगूसराय में बंद पड़े विकास के द्वार खुल गये हैं. अब लोगों को आवागमन के लिए घंटों इंतजार करना नहीं पड़ रहा है.
डॉ रोशन कुमार,इएनटी,बेगूसराय
बेगूसराय शहर में जाम नहीं लगे. इस पर विशेष पहल करने की जरूरत है. बेगूसराय जिला औद्यौगिक राजधानी के रूप में सूबे में शुमार है. इस शहर को बेहतर बनाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए.
डॉ जमशेद,हैदर नर्सिंग होम, बेगूसराय
आरओबी के बनने के बाद बेगूसराय के उत्तर क्षेत्र का काफी विकास होगा. इन क्षेत्रों के लोगों में खुशी देखी जा रही है.
अमरेंद्र कुमार सिंह,शिक्षक नेता,बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें