बेगूसराय (नगर) : तेघड़़ा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल कर्मियों के साथ किये गये अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज एवं मारपीट की घटना के विरोध में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बेगूसराय का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा. मौके पर सैकड़ों कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के समक्ष विशाल जुलूस निकाला और रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने अनुमंडल पदाधिकारी पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे .
तथा इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने कर मांग की. जिले के समाहरणालय सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने कार्यालय ठप कर जुलूस एवं प्रदर्शन कर समाहरणालय गेट को घंटो जाम रखा . इस अवसर पर जिला अधिकारी के आमंत्रण पर महासंघ का 11 सदस्यीय शिष्टमंडल, मंडल राज्याध्यक्ष शशिकांत राय के नेतृत्व में डीएम से मिलकर वार्ता की. वार्ता में शिष्टमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
जिस पर जिलाधिकारी से सौहार्दपूर्ण आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में महासंघ के राज्याध्यक्ष के अलावा प्रभारी जिला मंत्री मोहन मुरारी, जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, राजस्व कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रामदेव साहू, चिकित्सा कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रामप्रवेश सिंह, पंचायत सेवक संघ के अध्यक्ष श्यामनंदन ठाकुर आदि उपस्थित थे.