बेगूसराय(नगर) : लोहियानगर चौक पर सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर ले जा रहे भगवानपुर थाना क्षेत्र के वनबाड़ीपुर निवासी रांगो पासवान से 73 हजार रुपये छिन िलये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बैंक से रुपये निकाल कर उक्त व्यक्ति बाइक से लोहियानगर किसी काम से जा रहा था. इसी क्रम में पूर्व से ही पीछा कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने बाइक से ही जा रहे रांगो पासवान के कंधे में लटके हुए बैग को छिन लिया
और फरार हो गये. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में पीड़ित द्वारा इसकी सूचना लोहियानगर ओपी की पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है.