साहेबपुरकमाल : साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर प्रखंड मुख्यालय के समीप सिटी राइड बस चालक की लापरवाही से पलट गयी, जिसमें उक्त बस पर सवार लगभग छह यात्री घायल हो गये.
सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. खगडि़या से बेगूसराय की ओर जा रही बस प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप यात्री को चढ़ाने के क्रम में पीछे से आ रहे ट्रक के द्वारा ठोकर मार दी गयी, जिससे उक्त बस पलट गयी. इस हादसे में चौथम पिपरा निवासी 35 वर्षीय पप्पू तांती, ज्योति कुमारी, बखड्डा गांव निवासी जाफर इमाम का 12 वर्षीय पुत्र मो हबीब उल्लाह, नन्हकू टोल की मीना देवी, गोगरी की शाहबाज खातून घायल हो गये. इस हादसे के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल बना रहा.