बलिया : बलिया बाजार के स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की लखमिनियां शाखा में टाउन हॉल में मीटिंग आयोजित की गयी. इसमें बैंक अधिकारियों व ग्राहकों के बीच सीधा संवाद किया गया. मौके पर उपस्थित ग्राहकों ने बैंक में होने वाली असुविधा के बारे में बताया. बैंक के रिजनल मैनेजर दिव्यांशु रंजन ने शाखा परिसर को छह महीने के अंदर सुसज्जित करने, ग्राहकों के अलावा बड़े व्यापारियों को अधिक सुविधा देने, लखमिनियां में दिसबंर
माह तक एसबीआइ की दूसरी शाखा खोलने, सीनियर सिटिजन एवं महिलाओं के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था व नया खाता खोलने के लिए विशेष काउंटर खोले जाने की घोषणा की. मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक शाह युनूस, मुख्य प्रबंधक गोपाल कुमार सिन्हा, आरबीओ शिवकुमार सिंह, डॉ जेपी अग्रवाल, डॉ विपिन कुमार, डॉ संजय कुमार, मुख्य पार्षद फरोगुर रहमान, व्यापारी विजय सिंह आदि उपस्थित थे.