साहेबपुरकमाल : महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत शिक्षा स्वंयसेवकों व टोला सेवकों की बैठक प्रखंड साक्षरता भवन में केआरपी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें सभी शिक्षा स्वयंसेवकों व टोला सेवकों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गयी. इस दौरान टोल सेवकों को कई निर्देश दिये गये. शिक्षा स्वंयसेवकों ने रामजान माह में केंद्र संचालन के समय में परिवर्तन करने की मांग रखी.
इस पर केआरपी ने कहा कि शीघ्र इस पर निर्णय लिया जायेगा. मौके पर शिक्षा स्वंयसेवकों ने केंद्र पर महिला की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, बच्चों की दक्षता मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करने, असाक्षर महिलाओं का संक्षिप्त करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया. मौके पर मुकेश कुमार, अमर दर्शन प्रसाद, तमन्ना यासमीन, मोजाहिद, मो इजाइल, फरहत परवीण समेत अन्य लोग उपस्थित थे.