साहेबपुरकमाल : चुनावी रंजिश को लेकर थाना क्षेत्र के सनहा पश्चिम उदन टोला में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें नौ व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भरती कराया गया. गंभीर रूप से घायल प्रियंका कुमारी,
उसकी मां रंजू देवी एवं कारेलाल दास को बेगूसराय रेफर किया गया है. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना में दिये गये आवेदन में शैलेंद्र दास ने बताया कि मुखिया पद के एक प्रत्याशी के समर्थकों ने गुरुवार को मेरे घर पर धावा बोल कर वोट नहीं देने की बात कह कर गालीगलौज किया. इसका विरोध करने पर लाठी से पिटाई की. आसपास के लोगों के पहुंचने के बाद सभी भाग निकले. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है.