बेगूसराय (नगर) : मुंबई में बीसीसीआइ की आमसभा में भाजपा युवा मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को बीसीसीआइ के अध्यक्ष बनाये जाने पर बेगूसराय क्रिकेट संघ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. बेगूसराय क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि पहली बार अध्यक्ष पद पर सबसे कम उम्र के कोई व्यक्ति काबिज हुए हैं. वीरेश ने कहा कि अनुराग ठाकुर के अध्यक्ष बनने से भारतीय क्रिकेट काफी मजबूत होगा.
अनुराग ठाकुर एक अच्छे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने का भी अनुभव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को मिलेगा. वीरेश ने कहा कि बीसीसीआइ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के बनने से बिहार क्रिकेट संघ को पूर्ण मान्यता मिलने की उम्मीद जगी है. इस मौके पर राजीव रंजन कक्कू, धर्मेंद्र कुमार, प्रफूल्लचंद्र मिश्रा, दिलीप केसरी, प्रेमरंजन पाठक, दिलजीत, राजकिशोर आदि उपस्थित थे.