बीहट : बरौनी प्रखंड के पिपरा देवस पंचायत के मालती निवासी मोहन पंडित के घर पर मंगलवार को अचानक आये तेज हवा के कारण विशाल पेड़ गिर गया, जिससे पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना में लोग बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि अचानक तेज आंधी के कारण विशाल पेड़ घर पर ही गिर गया.
अगर घर के अंदर लोग रहते तो बड़ा हादसा हो सकता था. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह जिला पर्षद पद के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह पीडि़त के घर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने इसकी सूचना बरौनी प्रखंड व अंचल पदाधिकारी को दी.पेड़ गिरने के कारण घर क्षतिग्रस्त होने से पीड़ित परिवार काफी चिंतित हैं. ज्ञात हो कि इंदिरा आवास के लिए राशि मिली थी. उसी से घर का निर्माण कार्य किया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर अचानक आये तेज आंधी से जिले में व्यापक पैमाने पर क्षति के समाचार प्राप्त हो रहे हैं.