बलिया : बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड के हुसैनीचक स्थित गोदाम के मजदूरों का विगत 11 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने के कारण जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का उठाव बाधित है. इस संबंध में मजदूरों का कहना है कि संवेदक द्वारा फरवरी माह से लोडिंग एवं अनलोडिंग का भुगतान नहीं
करने के कारण हमलोग भूखमरी के कगार पर हैं. उपस्थित मजदूरों का कहना है कि अप्रैल 2015 से हमलोगों को भविष्य निधि के नाम पर एक रुपये प्रति बैग की दर से काटा जा रहा है. जिसकी लिखित विवरण मांगे जाने पर भी संवेदक द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसी वजह से एचएफसी गोदाम के सभी श्रमिक हड़ताल पर हैं. वहीं ट्रैक्टर का भी भाड़ा कई महीनों से लंबित बताया जाता है. इस संबंध में संवेदक मनोज कुमार ने बताया कि विगत सात माह से विभाग द्वारा रुपये का आवंटन नहीं किया गया है, जिसके कारण श्रमिकों को भुगतान में विलंब हो रहा है.