27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलिया पोखर हत्याकांड का खुलासा

कार्रवाई. सात अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जमीन विवाद बना घटना का कारण अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बेगूसराय पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है. छापेमारी अभियान को लेकर अपराधियों में दहशत का […]

कार्रवाई. सात अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जमीन विवाद बना घटना का कारण

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बेगूसराय पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है. छापेमारी अभियान को लेकर अपराधियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

बेगूसराय(नगर) : रतनपुर ओपी के तेलिया पोखर निवासी सीताराम दास हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने इस कांड में शामिल कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सदर आरक्षी उपाधीक्षक राजेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं को बताया कि 15 मार्च को तेलिया पोखर निवासी सीतारामदास की हत्या अपराधियों ने गांव में ही श्राद्ध के भोज खाकर लौटने के दौरान कर दी थी.

इस घटना के बाद कांड के खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम लगी हुई थी. जो लगातार हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये हुए थी. पुलिस अनुसंधान के दौरान इस बात तक पहुंची की घटना का मुख्य सूत्रधार मृतक का भतीजा नृपेंद्र दास ही है. सदर डीएसपी ने बताया कि उसका भतीजा सीताराम दास की जमीन लेना चाह रहा था लेकिन वह उसे जमीन देने के लिए तैयार नहीं था.वह दूसरे लोगों के हाथ अपनी जमीन बेच रहा था.

इसी क्रम में उसने उसके हत्या की साजिश रच दी. सदर डीएसपी ने बताया सीताराम दास को मौत की नींद सुलाने के लिए अपराधियों ने गांव में ही श्राद्ध के भोज के दौरान सेटिंग कर दी. जहां अपराधियों ने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी. सदर डीएसपी ने बताया कि इस मामले का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह भी था कि जिन लोगों ने सीताराम दास की हत्या की थी. उन्हीं लोगों के द्वारा अगले दिन सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था. यह सब अनुसंधान के क्रम में खुलासा हुआ. पुलिस ने सीताराम दास हत्याकांड में शामिल मृतक के भतीजा और घटना का सूत्रधार नृपेंद्र दास, कारी महतो, मंगल महतो, लंबू चौधरी, नवल राम, ललित महतो, रामू महतो सभी तेलिया पोखर निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इस मामले के खुलासे में रतनपुर ओपी अध्यक्ष अमित कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें