19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़हारा डिपो को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से किया गया सम्मानित

गढ़हारा : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन अंतर्गत सोनपुर मंडल स्थित बैगन डिपो गढ़हारा को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसको लेकर संपूर्ण गढ़हारा बरौनी रेल कर्मचारियों व अधिकारियों खुशी व्याप्त है. हाजीपुर, जोन में पांच मंडल होते हैं. पूरे जोन में स्थापना काल से गढ़हारा बैगन डिपो, बेस्ट मेंटन डिपो गढ़हारा को सम्मानित […]

गढ़हारा : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन अंतर्गत सोनपुर मंडल स्थित बैगन डिपो गढ़हारा को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसको लेकर संपूर्ण गढ़हारा बरौनी रेल कर्मचारियों व अधिकारियों खुशी व्याप्त है. हाजीपुर, जोन में पांच मंडल होते हैं. पूरे जोन में स्थापना काल से गढ़हारा बैगन डिपो, बेस्ट मेंटन डिपो गढ़हारा को सम्मानित किया गया. वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता सोनपुर के नेतृत्व में बैगन अनुरक्षण डीपो गढ़हारा के

सीनियर सेक्टर इंजीनियर गढ़हारा सामजी विपिन प्रसाद को बेस्ट डीपो मेंटन अवार्ड से सम्मानित किया. इस संबंध में विपिन प्रसाद ने बताया कि पहली बार बेस्ट अवार्ड गढ़हारा में दिया गया है. यह उपलब्धि सभी कर्मचारियों के सहयोग से ही हासिल हुआ है. उन्होंने बताया कि बेहतर रखरखाव व साफ-सफाई के चलते ही गढ़हारा डीपो बरौनी रिफाइनरी से तेल ढ़ुलाई को लेकर सालाना 2015-16 में दो लाख आठ करोड़ रुपये रिफाइनरी की कमाई हुई है. कांग्रेस के मुरारी कुमार, पीके मिश्रा, राजेश कुमार, सचिव कश्यप आदि ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें