हत्या की हो रही है चौतरफा निंदा
Advertisement
पत्रकार की हत्या के विरोध में प्रतिरोध मार्च
हत्या की हो रही है चौतरफा निंदा सरकार के कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल बेगूसराय(नगर) : सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने के विरोध में जिले में चौतरफा इस घटना की निंदा की जा रही है. विभिन्न संगठनों के द्वारा इसका कड़ा विरोध शुरू हो […]
सरकार के कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
बेगूसराय(नगर) : सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने के विरोध में जिले में चौतरफा इस घटना की निंदा की जा रही है. विभिन्न संगठनों के द्वारा इसका कड़ा विरोध शुरू हो गया है. शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई के द्वारा सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. काला दिवस मनाकर इस घटना का विरोध छात्रों ने किया .
प्रतिरोध मार्च शहर के ट्रैफिक चौक से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण कर सुभाष चौक पर जाकर संपन्न हुआ. प्रतिरोध मार्च में शामिल छात्रों ने पत्रकार के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने,पीडि़त परिवार को सुरक्षा की गारंटी करने, परिवार के सदस्यों को मुआवजा देने की मांग की. मौके पर संगठन के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार में पूरी तरह से जंगलराज की वापसी हो गयी है. बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. अभी गया के छात्र आदित्य की हत्या को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि सीवान में अपराधियों ने पत्रकार को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. आज मीडिया पर हमला लोकतंत्र पर हमला है. मीडिया की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
जिसे किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस मौके पर नगर सह मंत्री ब्रजेश कुमार ने कहा कि आज आम जनता एवं व्यवसायी भय के माहौल में अपना कारोबार कर रहे हैं. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है. कोई देखने और सुनने वाला नहीं है. सूबे में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. प्रतिरोध मार्च में दर्जनों की संख्या में छात्राओं ने भी शिरकत कर इस घटना का विरोध किया. मौके पर अभिषेक, समीर, सोनू, काजल, जरीना खातुन, रजिया परवीन, विकास, बिट्टू,रोशन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement