बरौनी : पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा की सक्रियता के कारण गठित पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात तेघड़ा थाने के गुप्ता बांध पर छापेमारी कर हत्या की योजना बना रहे एक शातिर अपराधी को घटना से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया. तेघड़ा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से बिहार में प्रतिबंधित दो बोतल अंगरेजी शराब और एक मोबाइल बरामद किया गया है. डीएसपी हरि शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस ने मधुरापुर बीचला टोला निवासी किसी व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे बरौनी केलाबाड़ी निवासी शातिर अपराधी अंकुश कुमार उर्फ चूसना को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
बना रहे थे हत्या की योजना, पहुंच गये जेल
बरौनी : पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा की सक्रियता के कारण गठित पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात तेघड़ा थाने के गुप्ता बांध पर छापेमारी कर हत्या की योजना बना रहे एक शातिर अपराधी को घटना से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया. तेघड़ा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से बिहार में […]
गिरफ्तार अभियुक्त जेल में बंद बरौनी फ्लैग निवासी एक अपराधी से मोबाइल पर हत्या की योजना बना रहा था. मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर बेगूसराय के एसपी को इस बात की भनक लगी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तेघड़ा थाने के गुप्ता बांध पर छापेमारी कर मोबाइल के साथ शातिर अपराधी को घटना से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस छापेमारी की भनक मिलते ही अन्य अपराधी हथियार के साथ फरार हो गये. तेघड़ा थाने में गिरफ्तार बदमाश से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में तेघड़ा थाना में कांड संख्या 120/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने बताया कि इससे पूर्व भी गिरफ्तार बदमाश चूसना की हत्या सहित कई आपराधिक वारदातों में संलिप्तता रही है. एसपी द्वारा गठित पुलिस टीम में तेघड़ा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, फुलबड़िया थानाध्यक्ष सुमित कुमार, चकिया थानाध्यक्ष राजरतन, एफसीआइ थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजनारायण अकेला समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement