बलिया : बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कोषांग के मंत्री अब्दुल गफूर के द्वारा मंगलवार को बलिया के एनएच 31 स्थित वाटिका में सम्मानित किया गया. अल्पसंख्यक कोषांग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन ने किया. वहीं संचालन मुफ्ती इफतेखार हुसैन ने किया. बिहार उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित अकादमी आप […]
बलिया : बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कोषांग के मंत्री अब्दुल गफूर के द्वारा मंगलवार को बलिया के एनएच 31 स्थित वाटिका में सम्मानित किया गया. अल्पसंख्यक कोषांग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन ने किया. वहीं संचालन मुफ्ती इफतेखार हुसैन ने किया.
बिहार उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित अकादमी आप तक कार्यक्रम के तहत बिहार के विभिन्न जिलों से हर वर्ष तीन शायरों को विभाग के द्वारा सम्मानित किया जाता है. पूर्व में सूबे के गया, बेतिया व दरभंगा जिले के तीन-तीन कवियों को सम्मानित किया जा चुका है. इस कार्यक्रम में बेगूसराय जिले के तीन कवि अब्दुल समद, मो जफर हबीब, प्रो गुलाम सुलतानी को मंत्री ने 21 हजार नकद व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
मंत्री अब्दुल गफूर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कवियों का हौसला बढ़ता है. विभाग के प्रधान सचिव मुस्ताक अहमद नूरी ने भी अपने संबोधन में लेखकों व कवियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम को संबोधित करनेवालों में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रो अनीश शादरी, मुंगेर के कवि मो रशीद तराज, बेगूसराय को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रो शहरफुदीन, सरफराज अहमद, डॉ शब्बीर हसन आदि ने सम्मानित होनेवाले तीनों कवियों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. वहीं नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद जावेद अख्तर ने स्वागत किया. कार्यक्रम में उपप्रमुख मशकूर आलम आदि उपस्थित थे.