अर्द्धनिर्मित सड़क में यत्र-तत्र उभर आये हैं गड्ढे
Advertisement
जानलेवा बनी सड़क पैदल चलना भी मुश्किल
अर्द्धनिर्मित सड़क में यत्र-तत्र उभर आये हैं गड्ढे गड्ढों में जमा रहता है सालों भर पानी बदबू व सड़ांध से मुहल्लावासियों का रहना हुआ मुश्किल खोदाबंदपुर : सरकार सड़कों को चकाचक बनाने की घोषणा कर रही है. हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ने का वादा कर रही है. ग्रामीण सड़कों को मुख्य मार्गों से […]
गड्ढों में जमा रहता है सालों भर पानी
बदबू व सड़ांध से मुहल्लावासियों का रहना हुआ मुश्किल
खोदाबंदपुर : सरकार सड़कों को चकाचक बनाने की घोषणा कर रही है. हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ने का वादा कर रही है. ग्रामीण सड़कों को मुख्य मार्गों से जोड़ने की योजना बना रही है. इसके लिए अरबों-खरबों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. परंतु सरकार की योजनाओं का लाभ खोदाबंदपुर प्रखंड के लोगों को नहीं मिल रही है. इसका जीता-जागता उदाहरण तारा-फफौत मुख्य मार्ग है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से उक्त सड़क का चौड़ीकरण व पक्कीकरण करने की योजना बनायी गयी थी. लगभग तीन साल पहले कार्य का शुभारंभ भी कर दिया गया.
परंतु आज तक इसका कालीकरण नहीं हुआ. सड़क पर मिट्टी व गिट्टी बिछे रहने से न केवल दोपहिया व चार पहिया वाहनों को आवागमन में कठिनाई हो रही है, बल्कि इस पर पैदल चलना भी टेढ़ी खीर है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं, जिनमें चापाकलों का पानी सालों भर जमा रहता है. बजबजाते हुए पानी से निकल रहे बदबू के कारण मुहल्लावासियों का जीना हराम हो गया है. तारा गांव से पश्चिम नवनिर्मित पुलिया भी टूट चुका है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ ज्ञान शंकर महतो, राम गुलजार महतो, रामध्यान महतो, डॉ अरविंद कुमार, प्रवींद्र कुमार राय आदि ने जिला प्रशासन व सरकार से शीघ्र ही सड़क को कालीकरण कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement