बेगूसराय(नगर) : डीएम मो नौशाद युसूफ ने एक बार फिर पंचायत चुनाव के लिए सख्त कदम उठाया है. एसपी रंजीत कुमार मिश्रा के प्रतिवेदन पर डीएम ने बिहार अपराध अधिनियम 1981 की धारा 3 के तहत 17 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की है. 17 में से 14 अपराधियों को अनुमंडल बदर किया गया है.
जिन अपराधियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. उसमें भगवानपुर थाने के नौला निवासी विमल शर्मा ,मृत्युंजय सिंह, अर्जुन सिंह को डंडारी थाना, चेरियाबरियारपुर थाना के गोपालपुर निवासी रजनीश कुमार पासवान उर्फ फंटूश को मटिहानी थाना,चेरिया बरियारपुर निवासी बंटी सिंह को मटिहानी थाने,चेरियाबरियारपुर थाने के मंझौल पुवारी टोल निवासी अमन कुमार सिंह चिंटू को मटिहानी थाना, मंसूरचक थाने के आलमचक निवासी बसी आलम उर्फ वासो एवं तेमुंहा निवासी मुकेश शर्मा को डंडारी थाना,
तेघड़ा थाना के बरौनी एक निवासी घुटर सिंह उर्फ राजन कुमार सिंह,मधुरापुर दक्षिणवारी टोला निवासी दुखन सिंह, गगन सिंह उर्फ प्रणव सिंह को डंडारी थाना, तेघड़ा थाना के आलापुर निवासी राधे साव उर्फ राधेश्याम को डंडारी थाना, नावकोठी थाने के टेकनपुरा निवासी सर्वेश सिंह एवं पहसारा निवासी चितरंजन सिंह को मटिहानी थाना बदर किया गया है. वहीं तीन अपराधियों तेघड़ा थाना के बरौनी फ्लैग निवासी
सुरेंद्र सिंह उर्फ डाॅक्टर सुरेंद्र सिंह, नयानगर दुलारपुर निवासी रामनिवास चौधरी को तेघड़ा थाना एवं भगवानपुर थाना के चेरिया निवासी कृष्ण कुमार मुरारी उर्फ बौआ कंपनी को अपने-अपने थाने में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है. इनमें से प्रत्येक अपराधियों को आदेश की तिथि से 6 जून तक निर्देशित थानों में सदेह उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.