19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर देवघर के लिए बेगूसराय होकर नहीं है एक भी ट्रेन

प्रतिदिन फजीहत झेलते हैं हजारों रेलयात्री सहरसा-जसीडीह-हावड़ा(भाया बेगूसराय) सुपरफास्ट चलाने की मांग हुई तेज बेगूसराय(नगर) : अगर आपको बेगूसराय से महज 150 किलोमीटर दूर देवनगरी(देवघर) जाना हो तो सौ बार सोचेंगे. अगर कोई शुभ लगन, मुंडन,यज्ञोपवीत, विवाह का कार्यक्रम देवघर में करना हो तो भारी फजीहत आपको हो सकती है. प्रतिदिन बाबाधाम जाकर भगवान शिव […]

प्रतिदिन फजीहत झेलते हैं हजारों रेलयात्री

सहरसा-जसीडीह-हावड़ा(भाया बेगूसराय) सुपरफास्ट चलाने की मांग हुई तेज
बेगूसराय(नगर) : अगर आपको बेगूसराय से महज 150 किलोमीटर दूर देवनगरी(देवघर) जाना हो तो सौ बार सोचेंगे. अगर कोई शुभ लगन, मुंडन,यज्ञोपवीत, विवाह का कार्यक्रम देवघर में करना हो तो भारी फजीहत आपको हो सकती है. प्रतिदिन बाबाधाम जाकर भगवान शिव पर जलाभिषेक करने वाले भक्तों को भी बहुत बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा इसलिए कि बाब नगरी देवघर के लिए पूरे कोसी क्षेत्र के दर्जन भर जिले सहित औद्यौगिक शहर बेगूसराय होकर दिन-दोपहर जसीडीह(देवघर) के लिए एक भी ट्रेन नहीं है.
अपवाद स्वरूप शाम में सात बजे कटिहार से टाटा के लिए बेगूसराय होकर जसीडीह मात्र चार बोगियों के साथ टाटा लिंक एक्सप्रेस चलती है. जिसमें अपार भीड़ होती है और देर रात इसमें यात्रा करने वाले लोग जसीडीह पहुंच पाते हैं. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले रेल यात्री पूरी रात जग कर यात्रा करते हैं. नतीजा होता है कि देवघर आने-जाने में लोगों को दो दिन का समय लग जाता है. इससे समय के साथ-साथ पैसे की भी क्षति होती है.
अगर दिन-दोपहर देवघर जाना हो तो एक मात्र विकल्प हथिदह जाकर गाड़ी पकड़ना होता है. बेगूसराय से हथिदह तक यात्रा करने में भी इन दिनों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस परिस्थिति में सहरसा-जसीडीह-हावड़ा(भाया बेगूसराय) सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. ज्ञात हो कि इस ट्रेन की मांग वर्षों से कोसी क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ बेगूसराय के लोग करते आ रहे हैं .रेल अधिकारियों को स्मार पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है.
हद तो तब हो जाती है जब सहरसा से हावड़ा भाया(बेगूसराय) मेन लाइन से एक भी ट्रेन नहीं है. हावड़ा-कोलकाता के लिए कम से कम एक ट्रेन चलाने की सख्त जरूरत है. इससे जसीडीह के लिए भी सहज ही ट्रेन उपलब्ध हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें