17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश

सेक्टर, जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों-पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति बेगूसराय (नगर) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय मो नौशाद युसूफ एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय रंजीत कुमार मिश्रा ने पंचायत आम चुनाव 2016 के चौथे चरण के मतदान को सुचारू रूप से संचालन के लिए सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति […]

सेक्टर, जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों-पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

बेगूसराय (नगर) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय मो नौशाद युसूफ एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय रंजीत कुमार मिश्रा ने पंचायत आम चुनाव 2016 के चौथे चरण के मतदान को सुचारू रूप से संचालन के लिए सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों तथा सशस्त्र बलों को भी लगाया गया है. उल्लेखनीय है कि चतुर्थ चरण का चुनाव बेगूसराय अनुमंडल के बरौनी प्रखंड एवं शाम्हो अकहा, कुरहा प्रखंड में संपन्न होना है. चतुर्थ चरण के निर्वाचन के लिए मतदान छह मई को होना है. मतदान का समय प्रात: सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है.
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, स्वच्छ मतदान सुनिश्चित कराने, कमजोर वर्ग के मतदाताओं के हितों की रक्षा एवं विधि -व्यवस्था कार्य पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से उपर्युक्त प्रतिनियुक्त की गयी है. बरौनी प्रखंड को 17 सेक्टरों एवं छह जोनों में विभाजित किया गया है.
17 दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों एवं छह जोनल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस प्रखंड में सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त बेगूसराय तथा सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान बेगूसराय को प्रतिनियुक्त किया गया है.
शाम्हो अकहा कुरहा प्रखंड को तीन सेक्टरों एवं दो जोनों में विभाजित किया गया है. तीन सेक्टर दंडाधिकारियों-पुलिस पदाधिकारियों एवं दो जोनल दंडाधिकारियों-पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस प्रखंड में सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता बेगूसराय तथा सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-थानाध्यक्ष को प्रतिनियुक्त किया गया है. डीएम मो युसुफ एवं एसपी श्री मिश्रा ने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निष्पक्ष, स्वच्छ एवं भयमुक्त मतदान कराने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. दूरभाष नंबर 06243-220050 है. इसके लिए प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.
सुरक्षा के किये गये हैं व्यापक इंतजाम : गढ़हारा. बरौनी प्रखंड में शुक्रवार को हाने वाले चौथे चरण के पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. चुनाव को लेकर बरौनी प्रखंड में 17 सेक्टर व छह जोन बनाये गये हैं. सुबह सात से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वहीं नक्सल प्रभावित 45 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये गये हैं.
चुनाव को लेकर 278 केंद्र बनाये गये हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ओम राजपूत ने कहा कि जिला पर्षद के लिए चार, पंसस पद के लिए 26, ग्राम प्रधान सह मुखिया के 17, सरपंच पद के लिए 17, वार्ड सदस्य के लिए 212, पंच सदस्य 106 के लिए वोट डाले जायेंगे.
386 व्यक्तियों पर 107 की कार्रवाई की अनुशंसा : साहेबपुरकमाल. पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रखंड क्षेत्र के कुल 386 संदिग्ध चरित्र के व्यक्तियों पर 107 की कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष ने अनुमंडलाधिकारी बलिया को अनुशंसा की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
पंचायत चुनाव की सरगरमी बढ़ी : भगवानपुर. पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में धीरे-धीरे सरगरमी तेज होती जा रही है. हर पद के प्रत्याशी प्रचार के लिए अनुमति लेने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं, जिससे प्रखंड कार्यालय में चहल-पहल देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें