मई दिवस पर कल्याण केंद्र बरौनी रिफाइनरी में इंटर डिपार्टमेंटल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
Advertisement
खेल दल और दिलों को जोड़ता है
मई दिवस पर कल्याण केंद्र बरौनी रिफाइनरी में इंटर डिपार्टमेंटल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन इस टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया बेगूसराय (नगर) : कल्याण केंद्र बरौनी रिफाइनरी में मई दिवस पर इंटर डिपार्टमेंटल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कल्याण केंद्र अध्यक्ष सह डीजीएमपीएन श्री आरके झा एवं बीटीएमयू के […]
इस टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया
बेगूसराय (नगर) : कल्याण केंद्र बरौनी रिफाइनरी में मई दिवस पर इंटर डिपार्टमेंटल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कल्याण केंद्र अध्यक्ष सह डीजीएमपीएन श्री आरके झा एवं बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह मुन्ना ने किया .
इसमें छह टीमों ने भाग लिया. खेल से मस्तिष्क की अंदरूनी शक्तियों का विकास होता है. यह दल एवं दिलों को जोड़ता है. कल्याण केंद्र के ऐसे सराहनीय कदमों से नये वातावरण का निर्माण होता है. उक्त बातें डीजीएम सामग्री संजय सेन ने कही. मैच में प्रोडेक्शन व टीएस के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही.
प्रोडक्शन की ओर से अशोक राय, महेश राय, उपेंद्र सिंह, डीएम चंद्रा, एसपी सिंह, प्रकाश त्रिपाठी, खालिद थे. तीन घंटे के रोमांचक मैचों में 28-25, 25-23 तथा 15-12 की श्रृंखला में टीएस ने प्रोडक्शन को हराया. आगत अतिथियों का स्वागत कल्याण केंद्र सचिव फुलेना रजक ने किया. इस अवसर पर नये सीएचआरएम एस बासुमतारी, वरीय प्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा विभाग के केके झा, महासचिव लालेश्वर पासवान, संजीव कुमार, सचिव ललन कुमार, रजनीश कुमार, उदय भास्कर आदि उपस्थित थे. खेल का आंखों का देखा हाल वागीश आनंद सुना रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement