27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग के दौरान फर्जी डीएसपी धराया

नौकरी के नाम पर करता था ठगी समस्तीपुर बरात जाने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ा बेगूसराय(नगर) : गुप्त सूचना के आधार पर प्रिंस होटल के पास से एक फर्जी डीएसपी जो अपने आपको झारखंड में पदस्थापित डीएसपी बताता है को रंगे हाथ एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर जेएच 10 एबी 3965 […]

नौकरी के नाम पर करता था ठगी

समस्तीपुर बरात जाने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ा
बेगूसराय(नगर) : गुप्त सूचना के आधार पर प्रिंस होटल के पास से एक फर्जी डीएसपी जो अपने आपको झारखंड में पदस्थापित डीएसपी बताता है को रंगे हाथ एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर जेएच 10 एबी 3965 तथा उस पर लगे पीली बत्ती, पुलिस साइन बोर्ड, झारखंड पुलिस का परिचय पत्र, भारतीय शस्त्र सेना का परिचय पत्र रखने वाला पर्श एवं अन्य आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि जांच के क्रम में यह बात सामने आयी कि उक्त फर्जी डीएसपी निवेश कुमार अपने आपको झारखंड पुलिस बल में तैनात वरीय पुलिस पदाधिकारी बता कर लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी करता था. इस दौरान पद का धौंस दिखा कर अवैध काम करवाता था.
एनएच पर भी अपने फर्जी पद का गलत इस्तेमाल करता था. उक्त पकड़े गये स्कॉर्पियो पर झारखंड विधानसभा में प्रवेश का इंट्री लोगो भी सटा हुआ है. उक्त फर्जी डीएसपी समस्तीपुर में एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था. इस छापेमारी दल में फुलबडि़या थानाध्यक्ष सुमित कुमार, चकिया ओपी अध्यक्ष राजरतन, एफसीआइ ओपी अध्यक्ष शैलेश कुमार, जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, सिपाही प्रमोद कुमार समेत अन्य जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें