तेघड़ा : एक तरफ इस भीषण गरमी में जहां लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पिछले पांच दिनों से पीएचइडी विभाग का हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. बताया जाता है कि पिछले पांच दिनों से पीएचइडी विभाग द्वारा आपूर्ति किये जाने वाले हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है.
लोगों का कहना है कि पाइप में लीकेज आ जाने से पानी सड़क पर बह रहा है जबकि इस बारे में कई बार विभाग का स्थानीय लोगों के द्वारा ध्यान आकृष्ट कराया गया है. वहीं विभाग के कर्मियों का कहना है कि मरम्मत के नाम पर विभाग के पास कोई फंड ही नहीं है. आम लोगों को आखिर समझ में नहीं आ रहा है कि इस समस्या का निदान कैसे हो.सड़क पर ही पानी बहने से चारों तरफ कई दिनों किच-किच बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब पहल कर इस समस्या के निदान की मांग की है.