Advertisement
नगर निगम के विकास में नहीं होगी राशि की कमी : हजारी
नगर विकास मंत्री पहुंचे बेगूसराय मेयर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम के विकास में राशि की कमी बाधक नहीं बनेगी. योजनाओं को बोर्ड से कार्यान्वित कर निगम विभाग के पास भेजें अविलंब उसे कार्य रूप दिया जायेगा. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के महापौर […]
नगर विकास मंत्री पहुंचे बेगूसराय
मेयर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम के विकास में राशि की कमी बाधक नहीं बनेगी. योजनाओं को बोर्ड से कार्यान्वित कर निगम विभाग के पास भेजें अविलंब उसे कार्य रूप दिया जायेगा. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बिहार सरकार के नगर विकास आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार और बेगूसराय की जनता ने जिस उम्मीद के साथ हम सबों पर भरोसा किया है.
उस भरोसे पर खरा उतरने में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मंत्री श्री हजारी ने माना की हमारे विभाग में पूर्व में सुस्त गति से कार्य होता था. कर्मियों की भारी कमी है. 17 हजार के जगह पर अभी मात्र 8 हजार कर्मी से ही काम हो रहा है. नौ हजार की बहाली शीघ्र होगी. मंत्री ने कहा कि भीषण गरमी को देखते हुए सरकार पानी की समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए विभिन्न जिलों में इस दिशा में पहल की है इस मौके पर मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बेगूसराय नगर निगम के चहुंमुखी विकास के लिए हमारा प्रयास शुरू हो गया है. वर्षों से कछुए की गति से चल रही सिवरेज के कार्य को गति प्रदान करने के लिए भी मंत्री जी के सहयोग से सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है.
महापौर श्री सिंह ने कहा कि बेगूसराय नगर निगम के विभिन्न वार्डों की हर गलियों को रोशनी से चकाचक करने के लिए हमारी पहल शुरू हो गयी है. जल्द ही इसे कार्यरूप दिया जायेगा. इस मौके पर मेयर ने एक बार फिर कहा कि बेगूसराय नगर निगम का विकास सिर्फ निगम और सरकार के भरोसे संभव नहीं है. इसमें आप सबों का सहयोग जरूरी है.
दो प्याऊ का मंत्री ने किया उद्घाटन :भीषण गरमी को देखते हुए स्थायी रूप से बेगूसराय नगर निगम के द्वारा शहर के हर-हर महादेव चौक एवं पावर हाउस चौक के पास दो प्याऊ का उद्घाटन नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने किया. इस मौके पर उन्होंने नगर निगम के इस प्रयास की सराहना की. मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भीषण गरमी को देखते हुए शहर के 10 जगहों पर नि:शुल्क पानी का शिविर चलाया जा रहा है. इसमें और बढ़ोत्तरी की जायेगी.
नगर निगम कार्यालय में हुआ स्वागत :बेगूसराय आगमन के दौरान बिहार सरकार के नगर विकास आवास मंत्री महेश्वर हजारी बेगूसराय नगर निगम कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, उप मेयर राजीव रंजन, नगर आयुक्त अरविंद पासवान के नेतृत्व में कर्मियों ने मंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर मेयर ने मंत्री को बेगूसराय नगर निगम में चलाये जा रहे कार्यों के बारे में जहां जानकारी दी .वहीं निगम के विभिन्न क्षेत्रों में पार्षदों द्वारा मांग की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इससे पूर्व बेगूसराय आगमन के दौरान सिंघौल में मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में दर्जनों बाइक जत्था के साथ मंत्री का स्वागत किया गया था. इस मौके पर पार्षद रामविलास सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement