तेघड़ा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए नामांकन का परचा दाखिल करनेवाले प्रत्याशियों में से कुल 12 प्रत्याशियों ने नाम वापसी के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन वापस लिया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ भरत कुमार सिंह ने बताया कि मुखिया पद के लिए निपनियां मधुरापुर पंचायत से दो, पंसस पद पर पकठौल पंचायत से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया.
प्रखंड में वार्ड सदस्य पद से कुल 3 एवं पंच पद से कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया. इस तरह नाम वापस की तिथि बीत जाने के बाद प्रखंड में अब मुखिया के कुल 193, सरपंच के एक सौ एवं पंचायत समिति पद के लिए 195 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. दूसरी तरफ जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16, 17 एवं 18 का नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कुल 43 प्रत्याशियों में से निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से मात्र एक प्रत्याशी रीता देवी ने अपना नामांकन वापस लिया. इस तरह नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद अब इन तीनों क्षेत्रों के लिए कुल 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं.