बढ़ी गरमी . घरों से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल
Advertisement
42 डिग्री पर पहुंचा तापमान
बढ़ी गरमी . घरों से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल तापमान की तपिश में जल रहे लोग विपरीत मौसम में जल ही लोगों के लिए एकमात्र सहारा बेगूसराय(नगर) : मौसम ने अपना उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. नतीजा है कि प्रतिदिन बढ़ रहे तापमान की तपिश में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल […]
तापमान की तपिश में जल रहे लोग
विपरीत मौसम में जल ही लोगों के लिए एकमात्र सहारा
बेगूसराय(नगर) : मौसम ने अपना उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. नतीजा है कि प्रतिदिन बढ़ रहे तापमान की तपिश में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. दिन के 10 बजे से ही आसमान आग उगलना शुरू कर देता है. इस विपरीत मौसम में लोगों के लिए जल ही एक मात्र सहारा बच गया है. कई क्षेत्रों में जलस्तर घट जाने से चापाकल से भी पानी निकलना बंद हो गया है.
दो दिन पूर्व मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि बिहार के कई जिलों में तेज हवा व बारिश की आशंका है.
लोगों को लगा था कि मौसम अब यूं टर्न लेने वाला है. लेकिन मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सही साबित नहीं हुई उल्टे तापमान में काफी बढ़ोत्तरी हो गयी. मंगलवार को बेगूसराय में तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया जिससे लोग हलकान दिखे. शहर हो या गांव हर जगह पर लोग इस उमस भरी गरमी और आग उगल रही आसमान के प्रकोप से छटपटाते नजर आते हैं. कार्यालय में काम करने वाले कर्मी हों या फिर खेत-खलिहान मेंं काम करने वाले किसान-मजदूर सबों के बीच विपरीत मौसम का प्रकोप देखने को मिल रहा है. दिन के 11 से 12 बजे तक लोग बाहर से भाग कर घर पहुंचने की जल्दबाजी में रहते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पेड़ के नीचे बैठ कर पूरे दिन अपना समय व्यतीत करते हैं. कुछ पुराने लोगों का कहना है कि अभी अप्रैल महीना ही चल रहा है. मई और जून की गरमी बाकी है. इन महीनों में लोग इस तरह के मौसम का सामना कैसे कर पायेंगे इसकी चिंता लोगों को सता रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement