पेयजल संकट . लाखों रुपये से बनी जलमीनार का नहीं मिल रहा लाभ
Advertisement
जलमीनार बनकर तैयार, दो बूंद का इंतजार
पेयजल संकट . लाखों रुपये से बनी जलमीनार का नहीं मिल रहा लाभ पानी के साथ मीठा जहर पीने को लोग विवश नीमाचांदपुरा : जल ही जीवन है. आमलोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सदर प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने चिलमिल पंचायत स्थित कंकौल गांव में जलमीनार का निर्माण कराया गया. वर्षों पूर्व […]
पानी के साथ मीठा जहर पीने को लोग विवश
नीमाचांदपुरा : जल ही जीवन है. आमलोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सदर प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने चिलमिल पंचायत स्थित कंकौल गांव में जलमीनार का निर्माण कराया गया. वर्षों पूर्व जलमीनार बनकर भी तैयार भी हो गया. परंतु जलमीनार से लोगों को आज भी दो बूंद पानी का इंतजार है. नतीजा है कि लोग आर्सेनिक युक्त पानी पीने को विवश हो रहे हैं. ऐसा हाल सिर्फ कंकौल ही नहीं, बल्कि रजौड़ा व चांदपुरा में बनाये गये जलमीनारों की भी कमोवेश ऐसी ही स्थिति बनी है.
वर्ष 2008-09 में बना था जलमीनार :सूत्रों की मानें तो वित्तीय वर्ष 2008-09 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग(पीएचइडी) के द्वारा लगभग 88 लाख रुपये की लागत से कंकौल में जलमीनार का निर्माण कराया गया. लाखों की लागत से आसपास के गांवों-मोहल्लों में पाइप भी बिछाये गये. वर्षों पूर्व कभी-कभी एक-दो दफा जलमीनार से पानी भी निकला. उसके बाद से नकारा साबित हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश नलों में टोटी नहीं लगाये जाने के कारण कभी कभार मोटर चालू हाने पर पानी बेवजह सड़कों पर बहता रहता है.
मोटर चालू करने के लिए बिजली की सुविधा : विभागीय सूत्रों की मानें तो इस जलमीनार में पानी स्टॉक करने के लिए मोटर चलाने के लिए बिजली की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए एक स्पेशल ट्रांसफॉर्मर भी लगाया गया . परंतु सरकार की यह तमाम कवायदें धरी की धरी रह गयी. जलमीनार का रखरखाव करने वाले कर्मचारी भी बैठ कर ही वेतन उठा रहे हैं. सरकार बिजली बिल पर भी हजारों रुपये प्रतिमाह खर्च कर रही है. बावजूद लोगों को इससे कोई फायदा नहीं पहुंच रहा है.
इन गांवों में पहुंचाना था पानी:जानकारों की माने तो कंकौल स्थित जलमीनार से कंकौल, हरदिया, चिलमिल, चंदवाड़ा सहित अन्य गांवों के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण लक्ष्य कोंसो दूर दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement