भगवानपुर गोलंबर पर हुई घटना
Advertisement
बेगूसराय जिला जज की गाड़ी में ट्रक ने मारी ठोकर
भगवानपुर गोलंबर पर हुई घटना बेगूसराय में पदस्थापित हैं जिला जज मुजफ्फरपुर्/बेगूसराय : सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गोलंबर पर बेगूसराय के जिला जज कृष्ण कुमार द्विवेदी की कार को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. हालांकि ठोकर से कार में बैठे जिला जज व उनकी पत्नी के घायल होने की खबर नहीं है, […]
बेगूसराय में पदस्थापित हैं जिला जज
मुजफ्फरपुर्/बेगूसराय : सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गोलंबर पर बेगूसराय के जिला जज कृष्ण कुमार द्विवेदी की कार को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. हालांकि ठोकर से कार में बैठे जिला जज व उनकी पत्नी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
श्री द्विवेदी बेगूसराय से मुजफ्फरपुर अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. जिला जज ने घटना की सूचना सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र को दी. थानाध्यक्ष ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने चालक विजय कुमार का मेडिकल जांच भी कराया है. ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है.जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर करीब 2.30 बजे भगवानपुर गोलंबर पर गोबरसही की ओर से आ रही जिला जज की कार को एक दस चक्का ट्रक (यूपी 78 सी एन-3471) ने पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद कार अनियंत्रित हो गयी,
लेकिन चालक ने कार को किसी तरह नियंत्रित किया और सड़क के किनारे लगाया. इस दौरान चालक विजय कुमार ट्रक लेकर भागना चाहा, लेकिन जिला जज की कार पर सवार उनके बॉडीगार्ड ने दौड़ कर ट्रक को रुकवाया. इसके बाद सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पहुंच कर ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. ट्रक चांदनी चौक से कानपुर जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement