30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.विभिन्न थाना क्षेत्रों में की जा रही छापेमारी

चोरी व रंगदारी मामले में आधा दर्जन गिरफ्तार आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी व गश्त अभियान चलाया जा रहा है. नतीजा है कि इस विशेष अभियान में पुलिस को सफलता हाथ लग रही है. इसी कड़ी में नगर थाना की पुलिस ने चोरी व […]

चोरी व रंगदारी मामले में आधा दर्जन गिरफ्तार

आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी व गश्त अभियान चलाया जा रहा है. नतीजा है कि इस विशेष अभियान में पुलिस को सफलता हाथ लग रही है. इसी कड़ी में नगर थाना की पुलिस ने चोरी व रंगदारी मामले के आधे दर्जन से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधी पूर्व में चोरी, रंगदारी, आर्म्स एक्ट में जा चुके हैं जेल

कई मामलों में रहे हैं आरोपित

बेगूसराय(नगर) : नगर थाना की पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत वीरपुर थाने के गेन्हरपुर निवासी वसंत कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कई मामले सामने आये, जिसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय हुई. इसके बाद नगर थाने की पुलिस के द्वारा चोरी व रंगदारी मामले के आरोपित सिंघौल थाने के मचहा निवासी मनीष ठाकुर, रचियाही निवासी कन्हैया कुमार, नगर थाना के पोखडि़या निवासी
इंद्र प्रभाकर उर्फ वीआइपी, साहेबपुरकमाल थाने के छर्रापट्टी निवासी कारेलाल यादव,बलिया थाने के शाहपुर निवासी शुभम कुमार,नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला निवासी मिंटू पासवान उर्फ गाछी पासवान को चोरी की चार बाइक, एक देशी कट्टा एवं गोली,एटीएम कार्ड, नकली रुपये एवं बाइक चोरी में इस्तेमाल करने वाला मास्टर चाभी, डिक्की खोलने की चाभी के साथ गिरफ्तार किया गया.
नगर थाना में पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मिंटू पासवान उर्फ गाछी पासवान को अवैध आग्नेयास्त्र व गोली के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है. जबकि मनीष ठाकुर, विश्वजीत इंद्र प्रभाकर एवं कारेलाल यादव के पास चोरी की चार बाइक समेत अन्य समान बरामद किया गया.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संगठित अपराध गिरोह का सदस्य है जो पूर्व में चोरी, रंगदारी, आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. अपराधी मिंटू पासवान नगर थाना कांड संख्या 63/।5,671/14,231/09,347/13 एवं कन्हैया कुमार नगर थाना कांड संख्या 55/16,180/16, नगर रतनपुर थाना कांड संख्या 13/16,35/16 के तहत आरोपित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें