12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन में रखें गुणवत्ता का ख्याल: डीपीओ

नीमाचांदपुरा : जिला मध्याह्न भोजन विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) अशोक कुमार मिश्र एवं जिला साधनसेवी दिवाकर नंदन ने बुधवार को सदर प्रखंड के हरदिया स्थित एकता शक्ति फाउंडेशन का औचक निरीक्षण किया. वे करीब दो घंटे तक गहन निरीक्षण किये. इस अवसर पर डीपीओ श्री मिश्र ने एकता शक्ति फाउंडेशन के किचेन शेड […]

नीमाचांदपुरा : जिला मध्याह्न भोजन विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) अशोक कुमार मिश्र एवं जिला साधनसेवी दिवाकर नंदन ने बुधवार को सदर प्रखंड के हरदिया स्थित एकता शक्ति फाउंडेशन का औचक निरीक्षण किया. वे करीब दो घंटे तक गहन निरीक्षण किये. इस अवसर पर डीपीओ श्री मिश्र ने एकता शक्ति फाउंडेशन के किचेन शेड की बारिकी से जांच की. उन्होंने मध्याह्न भोजन कर्मियों व महिला स्वयंसेवकों को स्वच्छता पूर्वक मध्याह्न भोजन तैयार करने के टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि स्वच्छतापूर्वक मध्याह्न भोजन बनाने के लिए कर्मियों को खुद स्वच्छ रहने की आवश्यकता है.

ऐसे में साफ-सफाई में कोताही कतई नहीं बरतें. डीपीओ ने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता का खास ख्याल रखें. हर हाल में मीनू का पालन करें. किसी प्रकार की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अधिकारीद्वय ने मध्याह्न भोजन का स्वाद भी चखा और गुणवत्तापूर्ण घोषित करते हुए विद्यालय भेजा.
साथ ही आरओ पेयजल की व्यवस्था देख प्रसन्नता जाहिर की. मौके पर खाद्य पदार्थ का स्टॉक भी मिलान किया गया. जिसमें सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया. इस अवसर पर जिला समन्वयक मनोज कुमार गुड्डू, अजय सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें