बेगूसराय(नगर) : राज्य सरकार के निर्देश के अालोक में मंगलवार की शाम से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विदेशी शराब की बिक्री पर रोक व बियरबार में छापेमारी का काम शुरू कर दिया गया. जिला प्रशासन ने इस पर पैनी नजर रखने के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है. इसी के तहत बेगूसराय सदर के बीडीओ रविशंकर के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों की टीम शहर के कचहरी रोड स्थित लिम्का बियरबार में छापेमारी की. जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक कार्टून में बंद बियर बरामद किया गया.
देर शाम तक छापेमारी का कार्य चल रहा था. मजिस्ट्रेट के अनुसार बरामद सामानों को जब्त कर दुकान सील करने की तैयारी की जा रही है. बियरबार में छापेमारी को लेकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसके अलावा भी प्रशासन की टीम अन्य बियरबार व होटलों पर भी पैनी नजर रख रही है ताकि कहीं से भी शराब व बियर बिक्री की सूचना न मिले. प्रशासनिक टीम के अनुसार यह छापेमारी देर रात तक विभिन्न जगहों पर की जायेगी.