इलाज में जुटे स्वास्थ्यकर्मी
Advertisement
इलाज को नशामुक्ति केंद्र पहुंचे दो मरीज
इलाज में जुटे स्वास्थ्यकर्मी बेगूसराय(नगर) : सरकार के शराबबंदी का असर दिखाई पड़ने लगा है. शनिवार को नशा सेवन के अभाव में दो मरीज शहर के मियांचक निवासी बबलू साह एवं हर्रख निवासी जूतल पासवान सदर अस्पताल पहुंचा. जहां नशामुक्ति केंद्र में तैनात कर्मियों ने उसकी जांच शुरू कर दी. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ […]
बेगूसराय(नगर) : सरकार के शराबबंदी का असर दिखाई पड़ने लगा है. शनिवार को नशा सेवन के अभाव में दो मरीज शहर के मियांचक निवासी बबलू साह एवं हर्रख निवासी जूतल पासवान सदर अस्पताल पहुंचा. जहां नशामुक्ति केंद्र में तैनात कर्मियों ने उसकी जांच शुरू कर दी. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त दोनों मरीजों की जांच की गयी है. नशामुक्ति के लिए इन मरीजों को नशामुक्ति केंद्र में भरती कर इन्हें नशा सेवन से निजात दिलाया जायेगा.ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में नशामुक्ति केंद्र पूरी तरह से तैयार है. जिसे सभी व्यवस्थाओं से लैस किया गया है. डॉ शर्मा ने बताया कि इस नशामुक्ति केंद्र में आने वाले मरीजों के इलाज,दवा,देखरेख की पूरी व्यवस्था की गयी है.
विदेशी शराब बिक्री केंद्र खोले जाने का महिलाओं ने किया विरोध :बेगूसराय(नगर). विदेशी शराब बिक्री खोले जाने का विरोध महिलाओं ने आगे आकर करना शुरू कर दिया है. शहर मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण नगर के नाला रोड में सरकारी स्तर पर खुलने वाले दो विदेशी शराब की दुकानों के विरुद्ध महिला समूहों ने मोरचा खोल दिया है. विकास समिति के बैनर तले महिलाओं की एक बैठक सेवानिवृत्त शिक्षिका निर्मला कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गयी. बैठक में एक सूत्री प्रस्ताव पारित करते हुए कहा गया कि सघन आबादी से घिरे इस कॉलोनी में किसी भी कीमत में शराब की दुकान खोलने नहीं देंगे. बैठक में निगम पार्षद सुनयना देवी, विद्योतमा देवी, शकुंतला देवी, आशा मिश्रा, सुषमा सिंह, वीणा देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement