Advertisement
3 अप्रैल को राजेंद्र पुल पर बंद रहेगा आवागमन
बेगूसराय(नगर) : राजेंद्र पुल के क्षतिग्रस्त पथ की मरम्मत का कार्य पूरे शोर-शोर से चलाया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को पुल पर आवागमन बंद कर दिया जाता है. 3 अप्रैल को भी प्रात: 4 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पुल पर आवागमन बंद रहेगा. एस के गुप्ता चीफ मैनेजर पुल […]
बेगूसराय(नगर) : राजेंद्र पुल के क्षतिग्रस्त पथ की मरम्मत का कार्य पूरे शोर-शोर से चलाया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को पुल पर आवागमन बंद कर दिया जाता है. 3 अप्रैल को भी प्रात: 4 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पुल पर आवागमन बंद रहेगा. एस के गुप्ता चीफ मैनेजर पुल लेन ई सेंट्रल रेलवे हाजीपुर ने अपने पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन को पुल पर आवागमन बंद रखने का अनुरोध किया गया है.
इसी आलोक में जिलाधिकारी नौशाद युसूफ के द्वारा पुल पर आवागमन बंद रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.
इसके तहत जीरोमाइल चौक, बीहट के पास, बीटीपीएस मोड़ के समीप, सिमरिया घाट के तरफ जाने वाले मोड़ के पास ,सिमरिया पुल के मुख्य द्वार के पास दंडाधिकारी व पुलिस बलों को लगाया गया है.
राजेंद्र पुल से उक्त अवधि में आवागमन बंद रहने के कारण सिमरिया घाट पर अवैध तरीके से नावों का परिचालन जलमार्ग से कराये जाने पर सख्त पाबंदी लगाने के लिए बरौनी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया है. बेगूसराय सदर अनुमंडल पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी को भी अपने स्तर से इस पर निगरानी रखने के लिए निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement