Advertisement
मेयर ने शहर की समस्याओं का किया अवलोकन
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बाइक से शुक्रवार को शहर के कई वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड की छोटी-छोटी समस्याओं के बारे में वहां के लोगों से जानकारी प्राप्त की और इन समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया. वार्ड निरीक्षण के दौरान मेयर ने लोगों […]
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बाइक से शुक्रवार को शहर के कई वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड की छोटी-छोटी समस्याओं के बारे में वहां के लोगों से जानकारी प्राप्त की और इन समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया. वार्ड निरीक्षण के दौरान मेयर ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपके सहयोग से निगम की समस्याओं से अविलंब निजात दिलाया जायेगा. इस मौके पर उन्होंने डाकबंगला चौक के पास रोड का निरीक्षण भी किया.
इस मौके पर उन्होंने ऐघु में कवि प्रफुल्लचंद मिश्र के मोहल्ले में ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर जलजमाव से निजात दिलाने की पहल की. इस मौके पर उप मेयर राजीव रंजन समेत कई पार्षद उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 हर्रख में मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया.
इस मौके पर उप महापौर राजीव कुमार, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, वार्ड पार्षद सुनयना देवी, उदय सिंह, पार्षद पति मनोज कुमार, प्रभाकर कुमार राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे. संचालन शिक्षक उमेश मिश्र ने किया. इस मौके पर मेयर ने शहरवासियों को आश्वस्त किया कि बेगूसराय नगर निगम आप सबों के सहयोग से सूबे में विकास के लिए चर्चित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement