Advertisement
जीवंत हो उठा डस्ट टू डस्ट
बेगूसराय(नगर) : नाटक डस्ट टू डस्ट की प्रस्तुति बहुत ही शानदार रही. काफी मजे हुए अभिनेता, अभिनेत्रियों को जीवंत अभिनय करते देखना सुखद आनंद की प्राप्ति दर्शकों को हुई. ताइबान की महिला नाट्य निर्देशिका हंग-पेच-किंग की कलात्मक व वैचारिक समझ की गहरायी को दर्शकों ने बड़ी शिद्दत से महसूस की. कथानक जीवन और मौत के […]
बेगूसराय(नगर) : नाटक डस्ट टू डस्ट की प्रस्तुति बहुत ही शानदार रही. काफी मजे हुए अभिनेता, अभिनेत्रियों को जीवंत अभिनय करते देखना सुखद आनंद की प्राप्ति दर्शकों को हुई. ताइबान की महिला नाट्य निर्देशिका हंग-पेच-किंग की कलात्मक व वैचारिक समझ की गहरायी को दर्शकों ने बड़ी शिद्दत से महसूस की.
कथानक जीवन और मौत के बीच के भावों और संवेदनाओं के मानवीय तथा पारिवारिक लगाव को बारिकी से दिखाने व महसूस कराने में कलाकार सफल रहे. प्यार और नफरत मनुष्य के दो वेस्ट फ्रेंड हैं. जहां मृत्यु जीवन का अंतिम सत्य है. वहीं जन्म के पश्चात इसकी मात्रा बहुत सारी संवेदनाओं से गुजरती है.
मंच पर अभिनय कर रहे थे ताइबान के पो-युंग-चुंग, पेय चिह्लान,चेन-चेह-लिय, येंग-जू-तसई तथा चेन-यंग-यु. खचाखच भरे दिनकर कला भवन में दर्शकों , रंगकर्मियों और अतिथियों ने प्रस्तुत नाटक की जम कर तारीफ की. इससे पूर्व नाटक का उद्घाटन शिक्षाविद व समाजसेवी सर्वेश कुमार ने दीप जला कर की. इस मौके पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नयी दिल्ली के उपाध्यक्ष अर्जून चारन देव, रंगकर्मी अवधेश समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
अतिथियों ने इस मौके पर कहा कि अमित रोशन इसके लिए बधाई के पात्र हैं कि इतने बड़े आयोजन का आगाज कर जिले का नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का प्रयास किया है. आगत अतिथियों का स्वागत व मंच संचालन फेस्टिवल डायरेक्टर अमित रोशन ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement