शराबबंदी को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध
Advertisement
समीक्षा. डीएम व एसपी ने शराबबंदी को लेकर की बैठक, तैयारियों की हुई समीक्षा
शराबबंदी को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध अवैध शराब के साथ दो धराया बखरी : परिहारा ओपी पुलिस ने बुधवार की रात पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 17 से प्रत्याशी सीता देवी के पति अमरजीत महतो व परिहारा निवासी सूरज पासवान को 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी ओपी अध्यक्ष अवध […]
अवैध शराब के साथ दो धराया
बखरी : परिहारा ओपी पुलिस ने बुधवार की रात पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 17 से प्रत्याशी सीता देवी के पति अमरजीत महतो व परिहारा निवासी सूरज पासवान को 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
इसकी जानकारी ओपी अध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने दी है.
शराबबंदी की तैयारियों को लेकर डीएम व एसपी ने बैठक कर जायजा लिया.पल-पल पर नजर रखने के लिए गांव से लेकर शहर तक मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. किसी भी कीमत में जिला प्रशासन इस अभियान को कमजोर नहीं होने देगा.
बेगूसराय(नगर) :समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में शराबबंदी को लेकर जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि शराब का सेवन समाज को अनेक रूप में प्रदूषित करता है.
यह लोगों की आर्थिक स्थिति, उनके स्वास्थ्य, सामाजिक परिवेश एवं विकास पर भी नकारात्म्क प्रभाव डालता है. जिलाधिकारी ने कहा कि 31 मार्च को कार्य अवधि के बाद शराब का विनष्टीकरण और विदेशी शराब के स्टॉक की जांच करने व जांचोपरांत अवेशष स्टॉक को अपने कब्जे में लेकर बिहार स्टेट बेबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड बेगूसराय के गोदामों में पहुंचाने के लिए 51 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य पूरे राज्य में पूर्ण मद्यपान निषेध लागू करना है. इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है.
प्रथम चरण में एक अप्रैल से पूरे राज्य में देशी एवं मसालेदार देशी शराब के विनिर्माण, व्यापार एवं उपभोग के लिए अनुज्ञप्ति एवं अनुमति नहीं दी जायेगी. इस तिथि से मात्र नगर निगम तथा नगर परिषद के स्तर पर ही विदेशी शराब उपलब्ध हो सकेगी. ये सभी विदेशी शराब, आइएमएफएल कर दुकानें ऑफ होगी अर्थात इन दुकानों में वहां बैठ कर पीने की व्यवस्था नहीं होगी. सभी ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगर पंचायत स्तर तक बार और रेस्टोरेंट जो अभी विदेशी शराब बेचते थे को अनुज्ञप्ति नहीं दी जायेगी. बार एवं रेस्टारेंट के लिए लाइसेंस मात्र नगर निगम तथा नगर परिषद क्षेत्र तक ही सीमित रहेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन मद्य निषेध अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान करने के लिए एक सामाजिक तंत्र विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं.
इसी के तहत पूर्ण मद्य निषेध घोषित गांव में इस निमित काम करने वाले जीविका के स्वयं सहायता समूहों एवं महिला स्वयंसेवी संस्थाओं , समूहों, व्यक्तियों, आशा, आंगनबाड़ी शिक्षक इत्यादि को एक लाख का अनुदान दिया जायेगा. इस मौके पर एसपी मनोज कुमार ने कहा कि सभी थानों में शिकायत पंजी का संधारण किया जायेगा. उत्पाद विभाग से समन्वय स्थापित कर शराबबंदी की सफलता पूरी तरह से सुनिश्चित की जायेगी. इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त , अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्त्ता ,सीओ, थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement