एसपी कार्यालय में समीक्षा बैठक कर पदाधिकारियों को दिये टिप्स
Advertisement
पंचायत चुनाव व शराबबंदी को लेकर डीआइजी पहुंचे बेगूसराय
एसपी कार्यालय में समीक्षा बैठक कर पदाधिकारियों को दिये टिप्स बेगूसराय(नगर) : पहली अप्रैल से जिले में पूर्णरूपेण शराबबंदी और 24 अप्रैल से होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मुंगेर के प्रभारी डीआइजी वरुण कुमार सिंहा बेगूसराय पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार के साथ कार्यालय कक्ष में […]
बेगूसराय(नगर) : पहली अप्रैल से जिले में पूर्णरूपेण शराबबंदी और 24 अप्रैल से होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मुंगेर के प्रभारी डीआइजी वरुण कुमार सिंहा बेगूसराय पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार के साथ कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये.
इस मौके पर उन्होंने एक अप्रैल से शराबबंदी को लेकर टिप्स देते हुए कहा कि इस अभियान में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने इस पर पैनी नजर रखने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डीआइजी ने कहा कि जिले की पुलिस ही चुनाव करायेंगे. उन्होंने संबंधित पुलिस कर्मियों को शराब बंदी के साथ-साथ पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने का भी निर्देश दिया.
डीआइजी ने इस मौके पर बैंक कार्य अवधि में पुलिस गश्त तेज करने, वाहन चेकिंग अभियान प्रतिदिन जारी रखने का निर्देश दिया. इस मौके पर एसपी मनोज कुमार, एएसपी कुमार मयंक,सदर एसडीपीओ राजेश कुमार, तेघड़ा डीएसपी हरिशंकर कुमार, बलिया डीएसपी रंजन कुमार, बखरी डीएसपी वीरेंद्र कुमार समेत सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement