13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की तैयारी पूरी

साहेबपुरकमाल : सातवां चरण में 18 मई को होनेवाला त्रिस्तरीय आम चुनाव को लेकर नामांकन की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम कचहरी, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच पद पर नामांकन के लिए प्रखंड मुख्यालय में 20 अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. प्रखंड विकास […]

साहेबपुरकमाल : सातवां चरण में 18 मई को होनेवाला त्रिस्तरीय आम चुनाव को लेकर नामांकन की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम कचहरी, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच पद पर नामांकन के लिए प्रखंड मुख्यालय में 20 अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. जबकि 17 पंचायतों का अलग-अलग काउंटर होगा.

जहां उस पंचायत के वार्ड सदस्य एवं पंच पद के उम्मीदवार नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. बीडीओ ने बताया कि 29 मार्च से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व 28 मार्च को सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. 29 मार्च से चार अप्रैल तक नामांकन होगा. नामांकन पत्रों की जांच सात अप्रैल को संपन्न होगा.

पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के लिए होंगे पांच काउंटर :नावकोठी. प्रखंड अंतर्गत होनेवाले सातवें चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से चार अप्रैल तक जारी रहेगी. नामांकन का कार्य प्रखंड मुख्यालय में ही किया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि नामांकन कार्य के लिए पांच काउंटर मौजूद रहेंगे. चुनाव को संपन्न कराने के लिए कोषांग का गठन कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि नाजिर रसीद काटने के लिए भी पांच काउंटर रहेंगे. मुखिया, सरपंच, पंसस, वार्ड सदस्य, वार्ड सदस्य तथा वार्ड पंच के लिए अलग-अलग काउंटर रहेंगे.
जांच के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था होगी. नामांकन के बाद सात अप्रैल को समीक्षा की जायेगी. नौ अप्रैल को नाम वापसी के साथ-साथ प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटन किया जायेगा.
मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी :गढ़पुरा. आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रकाशित मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की शिकायत प्राप्त हुई है. इसको लेकर मतदाताओं में आक्रोश देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र की कुम्हारसों पंचायत में करीब दो सौ मतदाताओं का नाम एक वार्ड से दूसरे वार्ड में दरसाया गया है. जिस बात को लेकर प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आभाष कुमार झा के द्वारा लिखित रूप में प्रखंड निर्वाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत कर आमलोगों की समस्या का निराकरण कराने की मांग की गयी है.
दिये गये आवेदन में दरसाया गया है कि पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच के मतदाता सूची में आठ के लोगों का वार्ड छह में अंकित है. इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदातर सूची पुनरीक्षण के सभी कार्य पूरा हो चुका है. जो गड़बड़ियां सामने आयी हैं. उसमें अभी कोई सुधार संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें