भगवानपुर : तेयाय ओपी क्षेत्र के महेशपुर चकसदांत गांव में कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों में उठे विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने अपनी मांग को लेकर शनिवार को अतरूआ- बनबारीपुर पथ के अतरूआ चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया. इससे वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहा. इसकी सूचना पाकर तेघड़ा एसडीओ राकेश झा, डीएसपी हरिशंकर, बीडीओ रविरंजन व सीओ अशोक कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया एवं निर्माण स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया.
बढ़ते विवाद को देख कर एसडीओ ने दोनों पक्षों के पांच-पांच लोगों की कमेटी बना कर अनुमंडल कार्यालय आने का निर्देश दिया एवं ठेकेदार को अगले आदेश तक कार्य बंद रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीआइ राजेश कुमार, राजस्व कर्मचारी मंजेश कुमार, मुखिया रवींद्र राय आदि उपस्थित थे.